2 मई को दिव्य दर्शन होंगे बाबा परशुराम के।(On May 2 divine darshan of Baba Parshuram)
बिहार।पटना।मोकामा।धर्म नगरी मोकामा में बाबा परशुराम का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।पिछले दो सालों से महामारी के कारण बाबा परशुराम का जन्मोत्सव सांकेतिक रूप से मनाया गया था।सरकार द्वारा सभी प्रतिबंध समाप्त कर दिए गए है।इस साल बाबा परशुराम का जन्मोत्सव पूरे उत्साह और धूम धाम से मनाया जाएगा।(On May 2 divine darshan of Baba Parshuram)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आने वाली 2 मई से 8 मई तक बाबा परशुराम स्थान में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।(Mokama Online)
आने वाली 2 मई से 8 मई तक बाबा परशुराम स्थान में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।2 मई को पतित पावनी माँ गंगा के पवित्र तट तपस्वी स्थान से जलभरी के बाद हजारों महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होंगी।कलश शोभा यात्रा सुबह 6 बजे तपस्वी स्थान से निकलेगी।नगर भ्रमण करते हुए कलश शोभा यात्रा बाबा परशुराम मंदिर पहुँचेगी।मंदिर प्रांगण में पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ बाबा का महायज्ञ शुरू हो जाएगा।(On May 2 divine darshan of Baba Parshuram)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
3 मई को सुबह आठ बजे से ही महायज्ञ का आवाहन शुरू हो जाएगा।(Mokama Online)
3 मई को सुबह आठ बजे से ही महायज्ञ का आवाहन शुरू हो जाएगा।शाम 4 बजे से दिव्य भागवत कथा का आयोजन भी होगा।8 मई को संध्या 4 बजे में कलश विसर्जन किया जाएगा।मन्दिर परिसर में प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जायेगा। (On May 2 divine darshan of Baba Parshuram)

8 मई को संध्या 4 बजे में कलश विसर्जन किया जाएगा।(Mokama Online)
भगवान परशुराम को भगवान विष्णु का छठा अवतार कहा जाता है। रामभक्त हनुमानजी की तरह ही इन्हें भी चिरंजीवी होने का आशीर्वाद मिला हुआ है। मोकामा के नगर देवता के रूप में विराजते हैं बाबा परशुराम।मोकामावासी सुख दुख में बाबा को जरूर याद करते हैं।(On May 2 divine darshan of Baba Parshuram)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।