कोरोना की महामारी में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics Games) और पैरालंपिक गेम्स को अगले साल के लिए टाल दिया गया था.अब 2021 में होंगे ओलंपिक गेम्स . टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics) इस साल जुलाई-अगस्त में होने थे. कोरोना वायरस की महामारी के कारण इन्हें एक साल के लिए टालना पड़ गया था . यह 125 साल में पहला मौका होगा, जब ओलंपिक खेल विषम साल (Odd Year) में खेले जायेगा . आधुनिक ओलंपिक इतिहास में पहली बार 1896 में यूनान की राजधानी एथेंस में हुए थे ओलंपिक खेल . तब से खेल आज तक ओलंपिक खेल सम साल में ही आयोजित हो रहे थे.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।