पहली बार विषम साल (Odd Year) में खेले जाएंगे ओलंपिक गेम्स

कोरोना की महामारी में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics Games) और पैरालंपिक गेम्स  को अगले साल के लिए टाल दिया गया था.अब 2021 में होंगे ओलंपिक गेम्स . टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics) इस साल जुलाई-अगस्त में होने थे. कोरोना वायरस की महामारी के कारण इन्हें एक साल के लिए टालना पड़ गया था .  यह 125 साल में पहला मौका होगा, जब ओलंपिक खेल विषम साल (Odd Year) में खेले जायेगा . आधुनिक ओलंपिक इतिहास में पहली बार 1896 में यूनान की राजधानी एथेंस में हुए थे ओलंपिक खेल . तब से खेल आज तक ओलंपिक खेल सम साल में ही आयोजित हो रहे थे. 

-विज्ञापन-

MBTC,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!