गोइठा ठोकने को लेकर हुई लड़ाई में महिला की मौत

मोकामा के मोदन गाछी मोहल्ले में गोइठा ठोकने को लेकर दो परिवारों के बीच मतभेद के बाद झड़प में एक वृद्धा की मौत हो गई ।मृतक वृद्धा की पहचान 60 वर्षीया समुद्री देवी पति स्व चंद्रिका पासवान के रूप में की गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए प्रशासन पर दबाब बनाने के लिए थाना का घेराव किया।पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत किया।बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल ने पहुंचकर घटना की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ज्ञात हो कि मोदन गाछी में दो परिवारों के बीच गोइठा ठोकने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था।मृतक महिला की दीवार में पड़ोसी जबरदस्ती गोइठा ठोक देते थे जिसका विरोध महिला करते रहती थी।इसी बात को लेकर बुधवार को दोनों परिजनों में विवाद गहरा गया और विवाद ने झड़प का रूप ले लिया।धक्का मुक्की में महिला का सर दिवार से टकरा गया ।लोग उसे अस्पताल ले गए पर महिला को बचाया नहीं जा सका।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!