रावण वध की तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे अधिकारी।
रावण वध की तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे अधिकारी।(Officials arrived to see preparations for Ravnvad)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में महामारी के कारण पिछले दो सालों से रावण वध का कार्यक्रम आयोजित नही हो पा रहा था। अब दो साल बाद पहली बार रावण वध के कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।मोकामा के श्रीकृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय के मैदान में पहले की तरह बड़े पैमाने पर रावण वध का आयोजन किया जाएगा।(Officials arrived to see preparations for Ravnvad)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि महिलाओं और बच्चों की भीड़ को ध्यान में रखकर आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। (Mokama Online)
कल दिनांक 29 सितम्बर को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी ज्ञानानंद और थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने रावण वध के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि महिलाओं और बच्चों की भीड़ को ध्यान में रखकर आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की जिम्मेदारी मोकामा पुलिस की होगी।रावण वध समिति के सदस्य सुदर्शन कुमार ,मनोज कुमार सहित कई स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे।(Officials arrived to see preparations for Ravnvad)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
दो साल बाद रावण वध का आयोजन होने जा रहा है।इस बार ज्यादा की संख्या में लोग रावण वध देखने आएंगे।(Mokama Online)
दशहरा के मौके पर मारवाड़ी स्कूल के मैदान में आयोजित होने वाला रावण दहन कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल होते रहे हैं। दो साल बाद रावण वध का आयोजन होने जा रहा है।इस बार ज्यादा की संख्या में लोग रावण वध देखने आएंगे।(Officials arrived to see preparations for Ravnvad)

मोकामा में पिछले कई दशक से लगातार रावण वध का आयोजन होता रहा है।(Mokama Online)
मोकामा में पिछले कई दशक से लगातार रावण वध का आयोजन होता रहा है। मारवाड़ी स्कूल के मैदान में आयोजित होने वाले रावण वध के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं। इस बार रावण वध का कार्यक्रम 5 अक्टूबर को संध्या 4 बजे से होगा।इस बार भी रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा।(Officials arrived to see preparations for Ravnvad)

रावण वध के लिए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला तैयार करवाया जा रहा है।(Mokama Online)
विजयादशमी के अवसर पर होने वाले रावण वध के लिए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला तैयार करवाया जा रहा है।रावण वध समिति के प्रमुख सदस्य चन्द्रमौली सिंह के निधन के बाद यह पहला मौका होगा जब रावण वध का आयोजन किया जा रहा है। तैयारी से जुड़े समिति के सदस्यों ने बताया कि आज स्व.चन्द्रमौली सिंह की कमी पग पग पर महसूस हो रही है।(Officials arrived to see preparations for Ravnvad)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।