निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रवि कुमार ने कम मतदान वाले बूथों पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है।मोकामा के 4 बूथ जंहा सबसे कम मतदान होता आया है वँहा भी निर्वाची पदाधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट भर्मण कर वोटरों को जागरुक करेंगें।अधिकारी गण मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का जरूर से इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।
मोकामा के बूथ संख्या 28,29 ,52 और 55 पर मतदान प्रतिशत बहुत ही कम रहा है।बूथ न 28 मध्य विद्यालय चिंतामणी चक उतरी भाग में मात्र 0.40 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। बूथ संख्या 29 मध्य विद्यायल चिंतामणि चक दक्षिणी भाग में 0.57 प्रतिशत ,बूथ संख्या 52 उत्क्रमित मध्य विद्यालय काजीचक पूर्वी भाग में 32.37 प्रतिशत जबकि बूथ संख्या 55 मध्य विद्यालय खजुरारऐन महज 28.76 प्रतिशत मतदान ही हुआ था।
इन सभी बूथों सहित अन्य कम मतदान वाले बूथों के वोटरों को जागरूक किया जाएगा।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।