प्लास्टिक छोड़ो, सेहत से नाता जोड़ो पर निकले युवा

वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सीआरपीएफ के जवान और मोकामा के युवाओं ने स्वच्छता का सबक दिया। सफाई अभियान में निकले ये युवा मोकामा को प्लास्टिक कचरे से छुटकारे के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर जाकर लोगों जागरूक करते दिखे।सभी धर्म स्थलों पर साफ सफाई के लिए जूट के कपड़े से बने थैला दिया गया साथ साथ निजी पहल से पैसे की भी व्यवस्था की गई।

सीआरपीएफ जवान दिल्लू जी, पाठक जी , सन्नी सिंह मोलदियार की अगुवाई में बाबा परशुराम स्थान के मुख्य पुजारी को जूट का थैला दिया ।पूजा स्थल पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने प्रतिज्ञा लिया कि वह भविष्य में कभी भी प्लास्टिक का उपयोग नही करेंगे।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!