पटना स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई पर एक भी नामांकन नहीं किया गया।डीएम रवि कुमार ने बताया कि 5 अक्टूबर तक ही नामांकन दाखिल किया जा सकता है। 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती जबकि 4 अक्टूबर को रविवार होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं होगा।
ज्ञात हो कि पटना स्नातक क्षेत्र के लिए 181 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। पटना जिला में 113, नालंदा में 40 और नवादा में 28 बूथों पर चुनाव होने हैं। इस बार पटना स्नातक के लिए 1 लाख 20 हजार 450 वोटर है जो स्नातक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।सबसे कम नवादा में 21 हजार 1 वोटर हैं, नालंदा में 29 हजार 208 और पटना जिला में 70 हजार 241 वोटर हैं।पुरुष मतदाता की संख्या 91 हजार 598 है जबकि महिला मतदाता की संख्या 28 हजार 848 है।4 थर्ड जेंडर के वोटर भी स्नातक उम्मीदवार का फैसला करेंगें।
प्रत्याशी ऑनलाइन भी अपना नामांकन करवा सकते हैं मगर प्रपत्र जमा करने उन्हें आयुक्त कार्यालय आना जरूरी है। सूचना व जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार सहित अन्य उमीदवारों के भाग्य का होगा फैसला।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।