मोकामा में भारत बंद का नहीं दिखा असर।(No effect of Bharat Bandh was visible in Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।भारत सरकार द्वारा सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ आज भारत बंद का आवाहन किया गया था।आज के इस भारत बंद का मोकामा में कोई असर देखने को नहीं मिला।सजग और सतर्क प्रशासन की वजह से विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग कंही भी नज़र नहीं आये।(No effect of Bharat Bandh was visible in Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सड़के सामान्य रूप से गतिमान थी। बाज़ार पूरी तरह से खुला हुआ था और लोगों की गतिविधियां सामान्य थी।(Mokama Online)
सड़के सामान्य रूप से गतिमान थी। बाज़ार पूरी तरह से खुला हुआ था और लोगों की गतिविधियां सामान्य थी।स्टेशन परिसर में प्रशासन फ्लेग मार्च कर रही थी।सरकारी बैंक,डाकघर और अन्य सरकारी संस्थानों में भी रोज की भांति लोग आ जा रहे थे।(No effect of Bharat Bandh was visible in Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।