कोरोना वायरस का संकर्मण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है .पुरे देश को लोक डाउन कर दिय गया है .इस विपदा से निपटने के लिए आज वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी राहत की घोषणा की है .वित् मंत्री जी ने कहा है कि आने वाले तीन महीने तक बैंक खाताधारकों को अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं है.अभी हर बैंक का ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निश्चित राशि मेंटेन करना अनिवार्य है इसके पूरा नहीं होने पर खाता धारकों को कुछ निश्चित शुल्क देना पड़ता है.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
इसके साथ ही उन्बैंहोंने खाता धारकों को तीन महीने तक दूसरे बैंक के एटीएम से कितने भी बार पैसे निकालने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देने की घोषणा की . वर्तमान व्यवस्था में शहरी और ग्रामीण खाता धारकों दूसरे बैंकों के एटीएम से तीन बार से ज्यादा पैसे निकालने पर शुल्क देना पड़ता है। शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए यह सीमा अलग-अलग है.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।