आरआरएस कॉलेज मोकामा में अब छात्राओं SC-ST को नहीं लगेगा नामांकन शुल्क
मोकामा। R.R.S कॉलेज मोकामा में नामांकन प्रकिया के दौरान सभी छात्राओं से नामांकन शुल्क लिया जा रहा था जबकि UGC एवं University के गाईडलाइन /नियमानुसार किसी भी छात्रा से नामांकन शुल्क नहीं लिया जा सकता।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने इसका विरोध किया था। उन्होंने इस संबंध में कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रधानाचार्य ने किसी भी छात्र तथा Sc /st छात्रों से नामांकन शुल्क नहीं लेने का आदेश दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस त्वरित निर्णय के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य को धन्यवाद दिया।
R.R.S कॉलेज मोकामा में नामांकन प्रकिया के दौरान सभी छात्राओं से नामांकन शुल्क लिया जा रहा था जबकि UGC एवं University के गाईडलाइन /नियमानुसार किसी भी छात्राओं का नामांकन शुल्क नहीं लिया जा सकता! इस मुद्दे पर आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने इसका विरोध किया और ज्ञापन सौपा जिसके उपरांत तत्काल प्रधानाचार्य ने किसी भी छात्राओं से तथा Sc /st छात्रों से नामांकन शुल्क नहीं लेने का आदेश दिया! कॉलेज के प्रधानाचार्य को धन्यवाद !
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।