नीतीश करेंगे 6 सिंतबर को चुनाव प्रचार का शंखनाद

नीतीश करेंगे 6 सिंतबर को चुनाव प्रचार का शंखनाद, 25 लाख को करेंगे एक साथ सम्बोधित

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 सिंतबर से बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। वे 6 सितंबर को अपनी पार्टी के लिए एक बृहद वर्चुअल रैली करेंगे। इसमें राज्य के सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता जुड़ेंगे।

दरअसल नीतीश की यह वर्चुअल रैली 7 अगस्त को ही होनी थी लेकिन राज्य के कई जिलों में बाढ़ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हम अपनी पार्टी को बड़े डिजिटल प्लेटफार्म पर ले जा रहे हैं। इस बार के चुनाव में सोशल मीडिया की महत्ता को देखते हुए हमने फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर जैसे प्लेटफार्म का उपयोग करने की योजना बनाई है।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

6 सिंतबर की रैली में नीतीश कुमार इस बार के चुनाव प्रचार का विधिवत उदघाटन करेंगे। पार्टी की योजना है कि इस रैली को अलग अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 25 लाख लोगों को जोड़ा जाए। पार्टी ने इसके लिए jdulive.com वेबसाइट शुरू की है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!