भ्र्ष्टाचार पर नीतीश का कड़ा प्रहार 9 सीओ निलंबित, 12 पर विभागीय कार्यवाई।
भ्र्ष्टाचार पर नीतीश का कड़ा प्रहार 9 सीओ निलंबित, 12 पर विभागीय कार्यवाई।(Nitish strong attack on corruption 9 CO suspended)
बिहार।पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में आये फरियादी सबसे ज्यादा शिकायत अंचलाधिकारी के बारे में ही करते हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के वावजूद ये अधिकारी भ्र्ष्टाचार के आगोश में इस कदर डूबे हुए हैं कि इन्हें गरीबों का दर्द दिखाई ही नहीं देता।(Nitish strong attack on corruption 9 CO suspended)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

भ्र्ष्टाचार के मामलों में अंचलाधिकारियों के विरुद्ध निर्णायक दंडात्मक कार्यवाई शुरू हो चुकी है। (Mokama Online)
अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में भूमि से जुड़े भ्र्ष्टाचार के मामलों में अंचलाधिकारियों के विरुद्ध निर्णायक दंडात्मक कार्यवाई शुरू हो चुकी है।पिछले महीने से मबतक 9 सीओ निलंबित किये जा चुके हैं। दर्जन भर अंचलाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई प्रारम्भ है।राजस्व व भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कल बुधवार को बताया कि अंचलाधिकारियों या अन्य अधिकारियों के विरुद्ध मिली सभी शिकायतों की निश्चित समय सीमा के भीतर जांच करवाई जाएगी।(Nitish strong attack on corruption 9 CO suspended)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अंचलाधिकारियों या अन्य अधिकारियों के विरुद्ध मिली सभी शिकायतों की निश्चित समय सीमा के भीतर जांच करवाई जाएगी। (Mokama Online)
निलंबित अंचलाधिकारियों पर अवैध जमाबंदी कायम करना, अतिक्रमण हटाने में लापरवाही करना , न्यायालय के आदेश की अवहेलना , बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित वादों में पारित आदेशों के अनुपालन में दिलचस्पी नहीं लेना,दाखिल खारिज व ऑनलाइन सेवाओं का निष्पादन नहीं करना जैसे आरोप लगे थे।(Nitish strong attack on corruption 9 CO suspended)
मोकामा और घोसवरी अंचल कार्यालय में भी दलालों का कब्जा है । (Mokama Online)
मोकामा और घोसवरी अंचल कार्यालय में भी दलालों के कब्जा है ।बिना इनके चढ़ावे के कोई कार्य सम्पन्न नहीं होता।जमाबंदी और जमीन विवाद के मामले जानबूझ कर लंबित रखे जाते हैं।अब देखना है कि मोकामा और घोसवरी के अधिकारियों और दलालों पर कबतक लगाम लगता है।(Nitish strong attack on corruption 9 CO suspended)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।