पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का नीतीश कुमार करेंगे शुभारंभ।

पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का नीतीश कुमार करेंगे शुभारंभ।(Nitish Kumar to inaugurate Pepsi bottling plant)

बिहार।पटना।आज 15 अप्रैल को मोकामा से सटे बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शुभारंभ।उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मिलकर वरुन बेवरेजज के चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया ने कहा की उन्होंने बिहार में बड़ा निवेश किया है वह आगे भी निवेश करने को इच्छुक हैं।रोजगार को तरसते बिहार में उद्योग क्षेत्र की ऊंची उड़ान शुरु हो रही है।आज 15 अप्रैल 2022 यानी शुक्रवार को बिहार के उद्योग क्षेत्र में एक नई कामयाबी का दिन होने जा रहा है।(Nitish Kumar to inaugurate Pepsi bottling plant)

बरौनी के हवासपुर में रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ है पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट(Mokama Online)

बेगुसराय में बरौनी के हवासपुर में रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले हैं। इस बॉटलिंग प्लांट में पेप्सी, 7अप, मिरिंडा, माउँटेन ड्यू, ट्रॉपिकाना, स्लाईस जैसे कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स का उत्पादन होना है।(Nitish Kumar to inaugurate Pepsi bottling plant)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Nitish Kumar to inaugurate Pepsi bottling plant
विज्ञापन

वरुन बेवरेजेज लिमिटेड के चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया ने बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से पटना स्थित उनके आवास पर आकर मुलाकात की(Mokama Online)

आज होने वाले बरौनी के पेप्सी बॉटलिंग प्लांट के शुभारंभ से पहले वरुन बेवरेजेज लिमिटेड के चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया ने बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से पटना स्थित उनके आवास पर आकर मुलाकात की और इस प्लांट के लिए जमीन आवंटन से लेकर निर्माण कार्य पूर्ण होने तक हर तरह के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।(Nitish Kumar to inaugurate Pepsi bottling plant)

बरौनी में बना पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट है(Mokama Online)

रवि कांत जयपुरिया ने बताया कि बरौनी में बना पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट है और खास बात ये है कि सबसे रिकॉर्ड टाइम यानी सिर्फ 11 महीने में जमीन आवंटन से लेकर प्लांट के निर्माण का काम पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि रिकार्ड समय में प्लांट का निर्माण पूरा करने में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बड़ा योगदान दिया है।उऩ्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए बिहार का निर्माण हुआ है और बिहार में पेप्सी का पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के साथ वो बिहार में आगे भी बड़ा निवेश करने का ईरादा रखते हैं।(Nitish Kumar to inaugurate Pepsi bottling plant)

The dead put the thumb, took out the amount
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

15 अप्रैल यानी शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के हाथों बिहार को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है।(Mokama Online)

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बरौनी के हवासपुर स्थित बियाडा के औद्योगिक ग्रोथ सेंटर में रिकार्ड समय में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ उद्योग क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे बिहार की मिसाल पेश करता हैं। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि कुल 550 करोड़ की वरुन बेवरेज की औद्योगिक ईकाई का पहले चरण का काम पूरा हो गया है और 15 अप्रैल यानी शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के हाथों बिहार को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है।(Nitish Kumar to inaugurate Pepsi bottling plant)

मोकामा ऑनलाइन
विज्ञापन

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अप्रैल 2021 में बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट के लिए जमीन दी गर्ई थी (Mokama Online)

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अप्रैल 2021 में बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट के लिए जमीन दी गर्ई थी और पिछले महीने ही प्लांट ने उत्पादन शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग क्षेत्र में न सिर्फ बड़े बड़े निवेश के प्रस्ताव जमीन पर उतर रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड समय में औद्योगिक ईकाईयां स्थापित हो रही हैं। उऩ्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार उद्योग क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल करेगा, ये हमारा प्रण है।

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Nitish Kumar to inaugurate Pepsi bottling plant
विज्ञापन
Nitish Kumar to inaugurate Pepsi bottling plant
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!