मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का किया उद्घाटन।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का किया उद्घाटन।(Nitish Kumar inaugurates Pepsi Bottling Plant)
बिहार।पटना।मोकामा से सटे बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन।विश्वस्तरीय तकनीक से युक्त यह पूर्वोत्तर की सबसे बड़ी पेप्सी बॉटलिंग प्लांट है।उद्घाटन के शुभ मौके पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी शामिल थे। वरुन बेवरेजज के चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया ने कहा की उन्होंने बिहार में बड़ा निवेश किया है वह आगे भी निवेश करने को इच्छुक हैं।(Nitish Kumar inaugurates Pepsi Bottling Plant)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

रोजगार को तरसते बिहार में उद्योग क्षेत्र की ऊंची उड़ान शुरु हो रही है।(Mokama Online)
रोजगार को तरसते बिहार में उद्योग क्षेत्र की ऊंची उड़ान शुरु हो रही है।आज 15 अप्रैल 2022 यानी शुक्रवार को बिहार के उद्योग क्षेत्र में एक नई कामयाबी का दिन है। इस बॉटलिंग प्लांट में पेप्सी, 7अप, मिरिंडा, माउँटेन ड्यू, ट्रॉपिकाना, स्लाईस जैसे कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स का उत्पादन होगा।(Nitish Kumar inaugurates Pepsi Bottling Plant)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
रवि कांत जयपुरिया ने बताया कि बरौनी में बना पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट है ।(Mokama Online)
रवि कांत जयपुरिया ने बताया कि बरौनी में बना पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट है और खास बात ये है कि सबसे रिकॉर्ड टाइम यानी सिर्फ 11 महीने में जमीन आवंटन से लेकर प्लांट के निर्माण का काम पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि रिकार्ड समय में प्लांट का निर्माण पूरा करने में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बड़ा योगदान दिया है।(Nitish Kumar inaugurates Pepsi Bottling Plant)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए बिहार का निर्माण हुआ है(Mokama Online)
उऩ्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए बिहार का निर्माण हुआ है और बिहार में पेप्सी का पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के साथ वो बिहार में आगे भी बड़ा निवेश करने का ईरादा रखते हैं।उच्च स्तरीय तकनीक से लैस इस प्लांट से एक दिन में 10 लाख बोतल तैयार होगी।500 लोगों को इसमें सीधे रोजगार मिलेगा जबकि 1000 से ज्यादा लोग अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ेंगे।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।