कोई तिकड़म काम न आया ,आज सुबह 5 :30 बजे निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया.निर्भया गैंगरेप और मर्डर के चारों दोषी मुकेश, अक्षय, विनय और पवन को आज तड़के सुबह फांसी दे दी गई. सात साल से भी ज्यादा लंबे समय से निर्भया की माँ अपनी बेटी के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए कोर्ट के दरवाजे पर चक्कर लगाते रही .आज हत्यारों की फांसी की सजा के बाद आखिरकर निर्भया को इंसाफ मिल गया. कोर्ट की तरफ से मौत की सजा सुनाए जाने के बाद फांसी के लिए कई तारीखें तय हुईं,पर दोषियों के वकील ने एक से एक तिकडम निकाल कर उसे बचाते रहे .पर कहते हैं न की भगवान के घर देर है अंधेर नहीं ,आज देश की बेटी निर्भया को इन्साफ मिला
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770