हाजीपुर में MO के घर एक किलो सोना,4.5 करोड़ की संपति जब्त।
हाजीपुर में MO के घर एक किलो सोना,4.5 करोड़ की संपति जब्त।(Mokama Online)
बिहार।पटना।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के जितने दावे कर लें ,सरकारी पदाधिकारी उनकी दावों की पोल खोलते नज़र आते हैं।आज मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी ब्लॉक में कार्यरत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के हाजीपुर स्थित आवास पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की।(Nigrani Raid In Hajipur)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

निगरानी दस्ते की टीम को यँहा एक किलो सोना के जेवर औऱ करीब साढ़े चार करोड़ की संपत्ति का पता चला है।(Mokama Online)
निगरानी दस्ते की टीम को यँहा एक किलो सोना के जेवर औऱ करीब साढ़े चार करोड़ की संपत्ति का पता चला है।DSP राजीव कुमार सिंह सहित कुल दर्जन भर ऑफिसर की टीम ने आज शनिवार की सुबह सात बजे से देर शाम तक MO के घर की तलाशी ली।(Nigrani Raid In Hajipur)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
DSP राजीव कुमार सिंह ने बताया कि MO संतोष कुमार के खिलाफ आय से अधिक सम्पति अर्जित करने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है(Mokama Online)
DSP राजीव कुमार सिंह ने बताया कि MO संतोष कुमार के खिलाफ आय से अधिक सम्पति अर्जित करने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है।MO संतोष कुमार के घर पर लगभग 1 किलो सोना ,13.5 लाख रुपये नगद,2 करोड़ 30 लाख के जमीन के कागज अलग अलग 8 बैंकों में 90 लाख रुपये की राशि का पासबुक बरामद किया गया।(Nigrani Raid In Hajipur)

MO संतोष कुमार के पास दिल्ली,नोएडा गुरुग्राम के फ्लैट के कागजाद भी बरामद किए गए हैं।(Mokama Online)
MO संतोष कुमार के पास दिल्ली,नोएडा गुरुग्राम के फ्लैट के कागजात भी बरामद किए गए हैं।इनके नाम मुज्जफरपुर में भी कई कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की दुकान होने की जानकारी मिली है।आज की इस छापेमारी दल में DSP राजीव कुमार सिंह,आलोक कुमार,विमलेंदु कुमार,नीलाभ कृष्ण, मिथलेश कुमार आदि शामिल थे।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।