कार्यपालक पदाधिकारी ने नए थानाध्यक्ष का किया स्वागत।
कार्यपालक पदाधिकारी ने नए थानाध्यक्ष का किया स्वागत।(New Police Chief Welcomed In Mokama Thana Bihar)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के लोकप्रिय थानाध्यक्ष संजीत कुमार का पटना के कोतवाली थाना में ट्रांसफर हो गया और उनकी जगह नए थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने पदभार संभाल लिया है।नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने पुष्पगुच्छ से नए थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह का स्वागत किया।(New Police Chief Welcomed In Mokama Thana Bihar)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

दोनों अधिकारियों के बीच सामान्य चर्चा हुई।(Mokama Online)
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बड़ा बाबू संजीव कुमार, अमित कुमार , रौशन कुमार ने भी नए थानाध्यक्ष का स्वागत किया।दोनों अधिकारियों के बीच सामान्य चर्चा हुई।(New Police Chief Welcomed In Mokama Thana Bihar)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा शहर अपराधमुक्त रहें एवं अपराधी इस क्षेत्र के बाहर या सलाखों के अंदर नजर आए। (Mokama Online)
थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि मोकामा शहर अपराधमुक्त रहें एवं अपराधी इस क्षेत्र के बाहर या सलाखों के अंदर नजर आए एवं शहर के व्यवसाई अमन एवं आम लोग चैन से शांतिपूर्ण तरीके से अपना कार्य करें। यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। आने वाले दिनों में चुनाव होने है, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाना हमारा कर्त्तव्य है।(New Police Chief Welcomed In Mokama Thana Bihar)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।