कल से मनोरंजन के लिए फिर से तैयार है न्यू सिनेमा।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।दशकों से मोकामा में मनोरंजन परोसने वाला न्यू सिनेमा पुनः तैयार है। कोरोना काल में लगभग 2 साल बंद रहने के बाद न्यू सिनेमा अब मोकामा को मनोरंजन परोसने के लिए पूरी तरह तैयार है।(New Cinema Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

दूर दूर से लोग न्यू सिनेमा में सिनेमा देखने से जायदा सिनेमा हॉल देखने आते थे।(Mokama Online)
न्यू सिनेमा की नींव स्व. गुडाकेश नारायण सिंह उर्फ पतरु बाबू ने रखी थी।जब मोकामा का न्यू सिनेमा बनकर तैयार हुआ था तो उस जमाने का सबसे बेहतरीन सिनेमा हॉल था। दूर दूर से लोग न्यू सिनेमा में सिनेमा देखने से जायदा सिनेमा हॉल देखने आते थे।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
न्यू सिनेमा में बद्रीनाथ यात्रा का शो चलता था तो लोग जूता,चप्पल दरवाजे के बाहर खोल कर शो देखते थे।(Mokama Online)
अपने आप में एक सुनहरा इतिहास संभाले इस न्यू सिनेमा में बद्रीनाथ यात्रा,शोले, जय संतोषी माता,गोपी, महाभारत,संपूर्ण रामायण जैसे सिनेमा देखने के लिए लोग बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, लखीसराय,नवादा,नालंदा से लोग आते थे।लोग बताते हैं कि जब न्यू सिनेमा में बद्रीनाथ यात्रा का शो चलता था तो लोग जूता,चप्पल दरवाजे के बाहर खोल कर शो देखते थे।(New Cinema Mokama)

कई शो के दौरान पतरू बाबू खुद पहुंच जाते थे तो लोगों का उत्साह दुगना हो जाता था।(Mokama Online)
कई शो के दौरान पतरू बाबू खुद पहुंच जाते थे तो लोगों का उत्साह दुगना हो जाता था।पहले न्यू सिनेमा में 4 शो रोजाना चलता था और दर्शकों की खचाखच भीड़ होती थी।नाइट शो 9 से 12 के शो में भी लोगों को टिकट नहीं मिलता था।(New Cinema Mokama)
न्यू सिनेमा मनोरंजन के साथ साथ सोशल वेलफेयर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता था । (Mokama Online)
न्यू सिनेमा मनोरंजन के साथ साथ सोशल वेलफेयर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता था । विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय और न्यू सिनेमा के द्वारा स्पेशल शो में गंगा जमुना फिल्म प्रदर्शित की गई थी।मनोरंजन के साथ साथ आस्था का भी केंद्र रहा है न्यू सिनेमा।हर वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाई जाने की परंपरा रही है।(New Cinema Mokama)
न्यू सिनेमा बच्चन पांडे फिल्म के साथ मनोरंजन परोसने को तैयार है।(Mokama Online)
अब दो साल कोरोना के कारण बंद रहने के बाद अब न्यू सिनेमा बच्चन पांडे फिल्म के साथ मनोरंजन परोसने को तैयार है।तो देर किस बात की आइए न्यू सिनेमा और लीजिए मनोरंजन का मजा।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।