RRR को लेकर उत्सुकता , न्यू सिनेमा पहुँचे मनोरंजन के दीवाने।

RRR को लेकर उत्सुकता , न्यू सिनेमा पहुँचे मनोरंजन के दीवाने।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।लगभग साढे पाँच सौ करोड़ में बनी RRR को लेकर मोकामा के युवाओं में उत्साह। न्यू सिनेमा पहुँच रहे दर्शक।लोगों के बीच उत्सुकता इस बात की है बाहुबली और बाहुबली 2 के निर्देशक द्वारा निर्मित KKK एक बड़े बजट की मूवी है।एक्शन और वीएफएक्स द्वारा अपने पिछले फिल्मों में दर्शकों को बांध कर रखने वाले एस एस राजामौली बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।(New Cinema Mokama KKK)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

New Cinema Mokama KKK
विज्ञापन

राजामौली अपने जबरदस्त सिनेमेटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं।(Mokama Online)

राजामौली अपने जबरदस्त सिनेमेटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं।रामचरण, एनटीआर ,आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारों से सजी यह फ़िल्म आपको अंग्रेजों ओर क्रांतिकारियों की दुनिया में ले जाएगी।(New Cinema Mokama KKK)

New Cinema Mokama KKK
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पिछले दो साल से मोकामा का न्यू सिनेमा कोरोना महामारी के कारण बन्द रहा।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि पिछले दो साल से मोकामा का न्यू सिनेमा कोरोना महामारी के कारण बन्द रहा।पिछले 18 मार्च से यह दर्शकों का मनोरंजन करने को पुनः तैयार है।न्यू सिनेमा की नींव स्व. गुडाकेश नारायण सिंह उर्फ पतरु बाबू ने रखी थी।जब मोकामा का न्यू सिनेमा बनकर तैयार हुआ था तो उस जमाने का सबसे बेहतरीन सिनेमा हॉल था। दूर दूर से लोग न्यू सिनेमा में सिनेमा देखने से जायदा सिनेमा हॉल देखने आते थे।(New Cinema Mokama KKK)

सिनेमा देखने के लिए लोग बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, लखीसराय,नवादा,नालंदा से लोग आते थे।(Mokama Online)

अपने आप में एक सुनहरा इतिहास संभाले इस न्यू सिनेमा में बद्रीनाथ यात्रा,शोले, जय संतोषी माता,गोपी, महाभारत,संपूर्ण रामायण जैसे सिनेमा देखने के लिए लोग बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, लखीसराय,नवादा,नालंदा से लोग आते थे।लोग बताते हैं कि जब न्यू सिनेमा में बद्रीनाथ यात्रा का शो चलता था तो लोग जूता,चप्पल दरवाजे के बाहर खोल कर शो देखते थे।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

New Cinema Mokama KKK
विज्ञापन
New Cinema Mokama KKK
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!