इंदिरा नगर में कलयुगी भतीजे ने चाचा का गला रेता।(Nephew slits uncles throat in Indira Nagar Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।आज मोकामा के इंदिरा नगर में क्रोध के उन्माद में एक भतीजे ने चाचा का गला रेत दिया।मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है।मोकामा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर वार्ड नं 5 में जमीन विवाद के कारण शंकर मांझी ने अपने ही चाचा उमेश मांझी का गला रेत दिया ।(Nephew slits uncles throat in Indira Nagar Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है।(Mokama Online)
बुरी तरह घायल उमेश मांझी को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।घटना के बीच-बचाव कर रही उमेश मांझी की धर्मपत्नी सुमित्रा देवी भी घायल हुई हैं उनके हाथ में चाकू लगा है।(Nephew slits uncles throat in Indira Nagar Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
उमेश मांझी जब घर से बाहर शौच के लिए निकले थे तभी घात लगाकर बैठे उनके भतीजे शंकर ने तेज हथियार से उनका गला रेतने का प्रयास किया। (Mokama Online)
बताया जा रहा है कि उमेश मांझी जब घर से बाहर शौच के लिए निकले थे तभी घात लगाकर बैठे उनके भतीजे शंकर ने तेज हथियार से उनका गला रेतने का प्रयास किया।घटना के बाद से ही इलाके में भय का माहौल है।पुलिस घटनास्थल पर पहुँची है और आरोपी शंकर मांझी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।(Nephew slits uncles throat in Indira Nagar Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।