नीरज कुमार ने सदन में उठाया बाबा परशुराम मन्दिर का मुद्दा।

नीरज कुमार ने सदन में उठाया बाबा परशुराम मन्दिर का मुद्दा। (Neeraj Kumar raised the issue of Baba Parshuram temple in the House)

बिहार।पटना।मोकामा।एमएलसी नीरज कुमार ने कल दिनांक 28/03/23 को बिहार विधान परिषद में विधि मंत्री से मोकामा परशुराम मन्दिर से सम्बंधित प्रश्न उठाया। नीरज कुमार ने बाबा परशुराम मन्दिर से संबंधित कुल 3 प्रश्न उठाया जिसका जबाब सदन के पटल में रखा गया। (Neeraj Kumar raised the issue of Baba Parshuram temple in the House)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Neeraj Kumar raised the issue of Baba Parshuram temple in the House
विज्ञापन

वर्ष 2019 को राज्य मंत्रीपरिषद से बाबा परशुराम राजकीय मेला की स्वीकृति प्रदान की गई। (Mokama Online)

नीरज कुमार ने विधि मंत्री से पहला प्रश्न पूछा कि क्या पटना जिला अंतर्गत मोकामा स्तिथ बाबा परशुराम का मन्दिर है जँहा राजकीय धार्मिक मेला का आयोजन किया जाता है।इसके जबाब में कहा गया कि वर्ष 2019 को राज्य मंत्रीपरिषद से बाबा परशुराम राजकीय मेला की स्वीकृति प्रदान की गई।(Neeraj Kumar raised the issue of Baba Parshuram temple in the House)

बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद द्वारा निबंधन के बिंदु पर अग्रेतर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी। (Mokama Online)

उन्होंने दूसरा प्रश्न उठाया कि क्या यह सही है कि धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधित कराने हेतु आवेदन पटना जिला प्रशाषन को मुहैया कराते हुए प्रतिवेदन की मांग की गई है लेकिन वह अभी तक अप्राप्त है। इसके जबाब में कहा गया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद पत्रांक 847 दिनांक 31/05/22 द्वारा अपर समाहर्ता राजस्व पटना से वर्तमान वस्तुस्तिथि से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई थी।अपर समाहर्ता पटना ने बाढ़ को अपने पत्रांक 3219 दिनांक 13/06/22 द्वारा अग्रेतर कार्यवाई करने का निर्देश जारी किया था।प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद द्वारा निबंधन के बिंदु पर अग्रेतर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी।(Neeraj Kumar raised the issue of Baba Parshuram temple in the House)

Neeraj Kumar raised the issue of Baba Parshuram temple in the House
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!