सोई किस्मत संवारते है नीलकंठ महादेव, महाशिवरात्रि का पूजन आपकी हर समस्या का समाधान करेगा।
सोई किस्मत संवारते है नीलकंठ महादेव, महाशिवरात्रि का पूजन आपकी हर समस्या का समाधान करेगा।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के शिवनार ग्राम में बाबा भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर है।नीलकंठ महादेव की महिमा अपरंपार है। यूं तो नीलकंठ के इस मंदिर में सालों भर पूजा होते रहती है।सावन की सोमवारी में भी इस मंदिर में भक्तों का तांता लगता है।मान्यता है कि महाशिवरात्रि के पावन दिन नीलकंठ महादेव के दर्शन मात्र से सभी कष्ट मिट जाते हैं।(Neelkanth Mahadev Mandir Shivnar )
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

महाशिवरात्रि के दिन नीलकंठ महादेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।(Mokama Online)
महाशिवरात्रि के दिन नीलकंठ महादेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।इस अवसर पर मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।महाशिवरात्रि का दिन बेहद ही पवित्र होता है।भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती के विवाह के पावन मौके पर पूजा करने से अलौकिक सुख की प्राप्ति होती है ।महाशिवरात्रि का दिन पूजा के साथ साथ तंत्र मंत्र टोना टोटका के लिए बहुत ही उपयुक्त माना जाता है। महाशिवरात्रि को किया गया पूजा पाठ कई गुना फल देता है।(Neelkanth Mahadev Mandir Shivnar)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
महाशिवरात्रि का पर्व 01 मार्च को मनाया जा रहा है।(Mokama Online)
इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 01 मार्च को मनाया जा रहा है।महाशिवरात्रि के दिन शिव की बारात निकाली जाएगी।यह शिव बारात बिहार के सबसे बड़े शिव बारात के रूप में जानी जाती है।सैकड़ों हाथी घोड़े बाजे ताशे और हजारों शिव भक्त जब शिव भक्ति में लीन होकर गुजरते हैं तो माहौल भक्तिमय हो जाता है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।