मोकामा में गंगा के बढ़ते जलस्तर और मोकामा टाल में आई बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ टीम तैनात।

बिहार ।पटना ।मोकामा।मोकामा में बाढ़ के खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी, पटना एवं अनुमण्डल पदाधिकारी, बाढ़ के निर्देश पर मोकामा में बाढ़ प्रभावित इलाके में व्यवस्था बनाये रखने के लिए NDRF टीम आज मोकामा पहुँची। मोकामा पहुँचते ही कार्यपालक पदाधिकारी, मुकेश कुमार द्वारा टीम का स्वागत नगर परिषद कार्यालय में किया गया। कार्यालय परिषर में ही टीम को ठहरने का उचित एवं व्यवस्थित प्रबंध किया गया, जिसमे अंचलाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यपालक पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा टीम से बाढ़ राहत पर चर्चा की गई ।कल सभी पदाधिकारीगण एवं NDRF टीम द्वारा मोकामा के बाढ़ प्रभावी इलाको का निरीक्षण किया जायेगा।कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य मे तेजी आएगी।
NDRF की टीम अत्याधुनिक बाढ़ बचाव उपकरण, कटिंग टूल्स व उपकरण, संचार उपकरण, मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर किट, डिप डाइविंग सेट, इनफ्लैटेबल लाइटिंग टावर आदि से लैस है। 

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!