सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटा भाजपा जदयू

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने पटना में मुलाकात की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आधिकारिक आवास हुई इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार भाजपा अध्यक्ष जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शामिल रहे। वहीं जदयू की ओर से नीतीश कुमार के अलावा मुंगेर सांसद और वरिष्ठ जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह बैठक में शामिल हुए।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक का मूल एजेंडा दोनों दलों के बीच विधानसभा की सीटों की संख्या को अंतिम रूप देना रहा। हालांकि फिलहाल कोई अंतिम सहमति नहीं बनी है।

साथ ही लोजपा, हम जैसे राजग गठबन्धन में शामिल दलों को सम्मानजक सीट देने पर भाजपा और जदयू के नेताओं में बात हुई।

जेपी नड्डा दो दिनों बिहार दौरे पर आए हैं। वे मुख्य रूप से सीट बंटवारे और गठबन्धन क के सभी दलों को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर आपसी तालमेल बनाने में लगे हैं।

वहीं जदयू ने सीट फार्मूले को तय करने की जिम्मदारियां ललन सिंह को सौंप रखी है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!