नहीं टूटेगा RLJP, नवादा सांसद ने बताया अफवाह।(Nawada MP told that RLJP will not break its rumor)
बिहार।पटना।बिहरा की राजनीति कब किस करबट बैठ जाए ये कोई नहीं जानता। नीतीश कुमार जबसे भाजपा से अलग हुए और राजद के सरकार बनाया है। बिहार के राजनीतिक गलियारों में पारस गुट के लोजपा सांसद के टूटने की बातें होने लग गई। ख़बर बनी की लोजपा के तीन सांसद चंदन कुमार, वीणा देवी और महबूब अली कैसर लोजपा छोड़कर जदयू में जा रहे हैं।(Nawada MP told that RLJP will not break its rumor)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कयास लगाए जाने लगे कि सभी NDA छोड कर महागठबंधन में जा रहे है।(Mokama Online)
कल शनिवार को इस अफवाह को और बल मिल गया जब इन तीनो सांसदों के फोन बंद आने लगे।कयास लगाए जाने लगे कि सभी NDA छोड कर महागठबंधन में जा रहे है। इस बात की मीडिया के सामने आते ही पटना से दिल्ली तक हड़कंप मच गया। अटकलों का बाजार गर्म हो उठा।(Nawada MP told that RLJP will not break its rumor)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने भी इस बात को स्पष्ट कर दिया की उनके पार्टी से कोई नहीं जा रहा।(Mokama Online)
आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने भी इस बात को स्पष्ट कर दिया की उनके पार्टी से कोई नहीं जा रहा।उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता भ्रामक खबर फैला रहे हैं। आज रविवार को सभी सांसदों ने एक साथ आकर इस बात की पुष्टि की और कहा कि हमलोग NDA के साथ है और RLJP के साथ ही रहेंगे।(Nawada MP told that RLJP will not break its rumor)

हमसब RLJP का हिस्सा हैं और NDA में ही रहेंगे।(Mokama Online)
नवादा सांसद चंदन कुमार ने कहा कि महागठबंधन के नेता भ्रामक बाते फैला कर नकारात्मक माहौल बना रहे हैं।हमसब RLJP का हिस्सा हैं और NDA में ही रहेंगे।(Nawada MP told that RLJP will not break its rumor)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।