डोली पर आएगी मां दुर्गा और हाथी पर जायेगी।
बिहार ।पटना ।मोकामा। (Navratri 2021 Mokama)शक्ति हो या शांति सभी तरह की चाह रखने वाले श्रद्धालु मां दुर्गा की उपासना करते हैं ।मां दुर्गा में इन लोगों की अटूट आस्था होती है। साल में दो बार शारदीय व चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालु 9 दिन की तपस्या करते हैं और मां को खुश करने की कोशिश करते हैं।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
नवरात्र 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी।
इस वर्ष शारदीय नवरात्र 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी। ज्योतिष शास्त्रियों ने बताया है इस बार नवरात्रि में पंचमी और षष्ठी एक ही दिन होगा इसलिए इस बार की नवरात्रि मात्र 9 दिनों की होगी।(Navratri 2021 Mokama)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
इस बार नवरात्रि में सर्वार्थ सिद्धि, रवि योग, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य तथा शोभन योग का संयोग बन रहा है।
युवाऋषि गोपाल जी ने बताया कि इस बार मां दुर्गा का आगमन डोली पर होगा और विदाई हाथी पर यानि की गज पर होगी। 07 अक्टूबर को कलश स्थापना की जाएगी और 15 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जाएगी। उन्होंने मोकामा ऑनलाइन से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार नवरात्रि में सर्वार्थ सिद्धि, रवि योग, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य तथा शोभन योग का संयोग बन रहा है।(Navratri 2021 Mokama)
नवरात्र में कलश पूजा करने से सुख ,समृद्धि, वैभव, ऐश्वर्य , पारिवारिक उन्नति, शांति तथा रोग शोक का नाश होता है।
मां दुर्गा की आराधना के लिए जो कलश स्थापना किया जाता है उस कलश में ब्रह्मा, विष्णु, रूद्र, नवग्रह समेत 64 योगिनी सहित सभी देवी देवताओं का वास होता है। युवाऋषि गोपाल जी ने बताया कि नवरात्र में कलश पूजा करने से सुख ,समृद्धि, वैभव, ऐश्वर्य , पारिवारिक उन्नति, शांति तथा रोग शोक का नाश होता है।
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-



विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।