मोकामा। नवजीवन पंचगव्य आयुर्वेद औषधालय का शुभारंभ बसंत पंचमी को शास्त्रोक्त विधि से पूजा अर्चना के साथ हुआ। प्रकृति सम्मत उचित खान पान और आयुर्वेद चिकित्सा को अंगीकार कर स्वस्थ जीवनचर्या अपनाने के विविध उपाय इस औषधालय में उपलब्ध हैं।
वैद्य चंदन कश्यप ने बताया कि उच्च कोटि के देशी गायों के पंचगव्य से बने खाद्य पदार्थ और औषधियां इस औषधलय कि विशिष्टता है।
नवजीवन पंचगव्य आयुर्वेद औषधालय के प्रमुख डॉ रामगोपाल ने बताया कि यहाँ पंचगव्य की दवाई, प्राकृत अनाज, मोटा अनाज सहित एक्यूप्रेशर एवं योग से संबंधित सभी तरह का सामान उपलब्ध है l साथ ही योग, प्राणायाम एवं आसन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
उदघाटन समारोह में मोकामा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। उन्होंने स्वस्थ तन के लिए स्वस्थ भोजन और जीवनशैली की महत्ता पर नवजीवन पंचगव्य आयुर्वेद औषधालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं और उत्पादों की सराहना की।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।