मौत की नदी बनी गंगा,भ्रष्ट अधिकारियों और धनपशुओं की मिलीभगत से जान गवां रहे नौनिहाल।

मौत की नदी बनी गंगा , भ्रष्ट अधिकारियों और धनपशुओं की मिलीभगत से जान गवां रहे नौनिहाल।( Naunihals are losing their lives due to the collusion of corrupt officials and criminals Ganga river Mokama)

बिहार।पटना।कभी गंगा किनारे बसे होने के कारण मोकामा के लोग इतराते नहीं थकते थे और इतराये भी क्यों नहीं पतित पावनी माँ गंगा के तट पर मोकामा वासी सदियों से रहते आ रहे हैं।गंगा के तट पर खेलते कूदते कई पीढियां पली बढ़ी। गंगा की कोख से निकला दियारा गेंहू का कटोरा बन गया। गंगा की मछलियां अपने अद्भुत स्वाद के लिए जानी जाती है। हजारों मल्लाहों के जीने का इकलौता साधन है गंगा।(Naunihals are losing their lives due to the collusion of corrupt officials and criminals Ganga river Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Naunihals are losing their lives due to the collusion of corrupt officials and criminals Ganga river Mokama
विज्ञापन

प्रतिबंधित जगहों से निर्बाध रूप से मिट्टी कटाई की जाती है। (Mokama Online)

पर वंही माँ गंगा की कोख को कुछ लालची भेड़िए ज्यादा और जल्दी धन कमाने के चक्कर में जँहा तँहा खोद कर छोड़ देते हैं। प्रतिबंधित जगहों से निर्बाध रूप से मिट्टी कटाई की जाती है। गैरकानूनी तरीके से बालू का खनन होता है यँहा। यह सब तब होता है जब सुशासन बाबू कहते हैं कि कानून का राज है। सच तो यह है कि भ्रष्ट अधिकारियों का राज है बिहार में। (Naunihals are losing their lives due to the collusion of corrupt officials and criminals Ganga river Mokama)

जरा सोचिए बड़े बड़े अधिकारी और पुलिस प्रशासन के रहते आखिर चंद लोग कैसे गैर कानूनी तरीके से निर्बाध रूप से खनन कर रहे हैं। (Mokama Online)

जरा सोचिए बड़े बड़े अधिकारी और पुलिस प्रशासन के रहते आखिर चंद लोग कैसे गैर कानूनी तरीके से निर्बाध रूप से खनन कर रहे हैं। क्या इन अधिकारियों और पुलिस को इस बात की खबर नहीं है।सबको हर बात की खबर है कौन कितना गैर कानूनी खनन कर रहा है। परन्तु इन अधिकारियों को मुंह बंद करने की मुँह मांगी रकम अदा की जाती है। पैसे लेकर यह अधिकारी चुप बैठ जाते है नहीं तो अंधे लोगों को भी गंगा किनारे घूमने पर अंदाज़ा लग सकता है कि गंगा किनारे अवैध खुदाई हो रही है।(Naunihals are losing their lives due to the collusion of corrupt officials and criminals Ganga river Mokama)

जब कोई नौनिहाल काल के गाल में समा जाता है तो बड़े बड़े नेता, बड़े बड़े अधिकारी उसके परिजनों को सांत्वना देने पहुँच जाते हैं ।(Mokama Online)

जब कोई नौनिहाल काल के गाल में समा जाता है तो बड़े बड़े नेता, बड़े बड़े अधिकारी उसके परिजनों को सांत्वना देने पहुँच जाते हैं । बड़ी बड़ी फ़ोटो के साथ खबरे छपती है कि फलना नेता मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। नेताओं का अंडकोष सहलाकर अपनी नैया पार लगाने वाले छुटभैया कार्यकर्ता महीनों नेताओं को महिमामण्डित करता रहता है। (Naunihals are losing their lives due to the collusion of corrupt officials and criminals Ganga river Mokama)

दो बच्चे फ्रूटी कुमारी(16) ओर आयुष कुमार (10) के मरने के बाद पूरे महेन्द्रपुर में मातम पसरा है। (Mokama Online)

कल् मोकामा के महेन्द्रपुर में शादी की शहनाई की जगह मातमी धुन बजने लगा जब खबर आई कि शादी में नानीघर आये दो नौनिहाल गंगा में डूबकर मर गये। दो बच्चे फ्रूटी कुमारी(16) ओर आयुष कुमार (10) के मरने के बाद पूरे महेन्द्रपुर में मातम पसरा है। (Naunihals are losing their lives due to the collusion of corrupt officials and criminals Ganga river Mokama)

हाथीदह थाना क्षेत्र में दो महीने में आधा दर्जन नौनिहाल काल कवलित हुए हैं। (Mokama Online)

हाथीदह थाना क्षेत्र में ही दो महीने में आधा दर्जन नौनिहाल काल कवलित हुए हैं। हर बार अधिकारी ,प्रशासन और नेता पहुँचते हैं और जतलाते हैं कि दुख की घड़ी में वह आपके साथ हैं।घड़ियाली आँसू से परिजनों को भरोषा दिलाया जाता है।मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये भी दिलवाने की बात कही जाती है। (Naunihals are losing their lives due to the collusion of corrupt officials and criminals Ganga river Mokama)

4 लाख के लिये पीड़ित परिजनों का तलवा तक घिस जाता है प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काटते काटते। (Mokama Online)

मगर उस 4 लाख के लिये पीड़ित परिजनों का तलवा तक घिस जाता है प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काटते काटते। अधिकारी आज कल आज कल करते करते 5 -5 साल दौड़ाते है । जबकि किसी दलाल के माध्यम से 6 महीने में ही परिजनों को मुआवजा की राशि दिला दी जाती है। (Naunihals are losing their lives due to the collusion of corrupt officials and criminals Ganga river Mokama)

अगर कोई कर्मचारी उसमें में भी कमीशन लेता है तो आप क्या करेंगे? (Mokama Online)

जरा सोचिए 10-15 साल के बच्चों के मरने पर जो मुआवजे की राशि सरकार से पीड़ित परिजनों को सांत्वना के रूप में मिलती है अगर कोई कर्मचारी उसमें में भी कमीशन लेता है तो आप क्या करेंगे? (Naunihals are losing their lives due to the collusion of corrupt officials and criminals Ganga river Mokama)

Naunihals are losing their lives due to the collusion of corrupt officials and criminals Ganga river Mokama
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!