राष्टीय जलमार्ग 01 का हिस्सा बना मोकामा,तेज़ी से होगा विकास।
राष्टीय जलमार्ग 01 का हिस्सा बना मोकामा,तेज़ी से होगा विकास।(national waterway from prayagraj to haldia mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।देश में 2014 को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही जलमार्ग को बढ़ावा देने के लिये पोत परिवहन मंत्रालय को काम करने का आदेश दिया गया था।देश में जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जलमार्ग एक कि रूप रेखा रखी गई थी।राष्टीय हरित न्यायाधिकरण की ओर से गंगा नदी पर पर प्रयागराज(इलाहाबाद) और हल्दिया के बीच अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजना को मंजूरी दी गई थी।(national waterway from prayagraj to haldia mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की तरफ से प्रयागराज से हल्दिया तक के बनाए जाने वाले जलमार्ग को राष्टीय जलमार्ग एक का नाम दिया गया है ।(Mokama Online)
भारत सरकार के पोत परिवहन मंत्रालय और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की तरफ से प्रयागराज से हल्दिया तक के बनाए जाने वाले जलमार्ग को राष्टीय जलमार्ग एक का नाम दिया गया है ।प्रयागराज से दिल्ली तक के जलमार्ग को राष्टीय जलमार्ग दो का नाम दिया गया है।इन दोनों राष्टीय जलमार्गों पर कई वर्षों से काम चल रहा है।(national waterway from prayagraj to haldia mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
वाराणसी और प्रयागराज के बीच तेज़ी से ड्रेजिंग का कार्य पूरा हुआ है।(Mokama Online)
वाराणसी और प्रयागराज के बीच तेज़ी से ड्रेजिंग का कार्य पूरा हुआ है।वाराणसी, साहिबगंज, गाजीपुर और हल्दिया में मल्टी मॉडल हब का निर्माण शुरू कराया गया था।इस राष्टीय जलमार्ग पर कई जगह रिवर पोर्ट बनाने की कवायद शुरू हुई थी।प्रयागराज और मिर्जापुर में रिवर पोर्ट को अब तक मान्यता मिल चुका है।(national waterway from prayagraj to haldia mokama)

यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।कुम्भ मेले के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तो प्रयागराज में सी प्लेन संचालन का भी एलान किया था।(national waterway from prayagraj to haldia mokama)

राष्टीय जलमार्ग एक पाए यातायात शुरू होने से इन शहरों का भी तेजी से विकास होगा।(Mokama Online)
प्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक राष्टीय जलमार्ग एक पर प्रयागराज,भदोही, मिर्जापुर,चंदौली, वाराणसी, मुगलसराय,गाजीपुर, बलिया,सारण, बक्सर, आरा, पटना, बाढ़, मोकामा ,मुंगेर, भगलपुर, फरक्का, कोलकता और हल्दिया पड़ेंगे। राष्टीय जलमार्ग एक पाए यातायात शुरू होने से इन शहरों का भी तेजी से विकास होगा।(national waterway from prayagraj to haldia mokama)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।