मोकामा की कोमल नेशनल कबड्डी कैंप के लिए चयनित!

0

komalमोकामा (एसएनबी)। राष्ट्रीय सब-जूनियर कबड्डी प्रशिक्षण शिविर में मोकामा की कोमल कुमारी का चयन किया गया है। अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा लखनऊ में आयोजित कैम्प में कोमल के चयन से लोगों में खुशी है। महेन्द्रपुर निवासी कोमल को एक महीने तक कैम्प में रहना होगा। कोमल के कोच मो. इलियास ने बताया कि विजयवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर प्रतियोगिता में कोमल के बेहतर प्रदर्शन के कारण उसका चयन किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रदर्शन बेहतर रहने पर नेशनल टीम में उसके चयन की संभावना बढ़ जाएगी। कोमल ने चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि वह अपनी ओर से बेहतर प्रदर्शन करेगी ताकि उसका चयन राष्ट्रीय टीम में हो सके। कोमल के चयन पर सरदार गुरूजीत सिंह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह भप्पी, नगर युवा जदयू अध्यक्ष रीतेश कुमार कन्हैया, शमा परवीन, हिना परवीन, प्रखंड जदयू अध्यक्ष महेश शर्मा, पवन कुमार और सामाजिक कार्यकत्र्ता दिलीप कुमार टुनटुन ने उसे बधाई दी है।

(Rastiy Sahara 7-1-13)

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

error: Content is protected !!