आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा गया।(Name of freedom fighters written in golden letter)
बिहार।पटना।मोकामा।देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है।एक तरफ आजादी का उत्सव मनाया जा रहा है तो दूसरी ओर देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले उन स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करने का समय है।हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जीवन, परिवार, संबंध और भावनाओं से भी ज्यादा महत्वपूर्ण था हमारे देश की आजादी और इसके लिए उन्होंने अपनी जान की भी परवाह भी नहीं की।(Name of freedom fighters written in golden letter)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा के ऐसे ही महानायक जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके नामों को स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है।(Mokama Online)
मोकामा के लोग भी आजादी की लड़ाई कूद पड़े थे। कई लोगों ने अपने जान की कुर्बानी दी तो कई लोग सालों तक काल कोठरी में रहे ।मोकामा के ऐसे ही महानायक जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके नामों को स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है।(Name of freedom fighters written in golden letter)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आज मोकामा प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में एक विशाल शिलापट्ट का शिलान्यास किया गया। (Mokama Online)
आज मोकामा प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में एक विशाल शिलापट्ट का शिलान्यास किया गया। इस शिलापट में मोकामा के 149 स्वतंत्रता सेनानियों ने नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित किये गए हैं।(Name of freedom fighters written in golden letter)

प्रखंड प्रमुख भवेंद्र कुमार सिंह द्वारा इस शिलापट्ट का उद्घाटन किया गया।(Mokama Online)
प्रखंड प्रमुख भवेंद्र कुमार सिंह द्वारा इस शिलापट्ट का उद्घाटन किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किये गए इस कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी ज्ञानानंद, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि औऱ स्थानीय लोग शामिल हुए।(Name of freedom fighters written in golden letter)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।