पुलिस की हत्या कर 26 साल से फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार, रोचक है स्टोरी।
पुलिस की हत्या कर 26 साल से फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार, रोचक है स्टोरी।(naksali arrested after 26 years in delhi)
बिहार।पटना।23 नवंबर 1996 को सैकड़ों लोगों ने पटना से सटे पुनपुन में पुलिस दल पर हमला कर दिया।इस घातक हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी जबकि कई पुलिस वाले गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।उस हमले में किशुन पंडित का नाम आया जिसपर एक पुलिस अधिकारी की हत्या करने ,उसका रायफल और 40 गोलियाँ लूटने का आरोप लगा।(naksali arrested after 26 years in delhi)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पुलिस ने भी इस हमले पर कार्यवाई की और 31 लोगों को गिरफ्तार किया।(Mokama Online)
पुलिस ने भी इस हमले पर कार्यवाई की और 31 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद यह पुष्टि हुई कि ये सभी नक्सली थे।दो सालों तक पुलिस किशुन पंडित को दर बदर ढूंढती रही।सन 1998 में नक्सली किशुन पंडित की गिफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा भी की गई थी।(naksali arrested after 26 years in delhi)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
गिरफ्तारी पर इनाम की खबर सुनकर किशुन पंडित डर गया और उसने आपको मृत घोषित कर दिया।(Mokama Online)
गिरफ्तारी पर इनाम की खबर सुनकर किशुन पंडित डर गया और उसने आपको मृत घोषित कर दिया।किशुन के पारिवारिक सदस्यों ने किशुन की मौत की झूठी अफवा फैला दी। उसके परिजनों ने कहा कि किशुन एक रेल हादसे में मर गया।परिजनों ने किशुन का श्राद्धकर्म और भोज भात भी कर दिया।पुलिस ने भी उसे मृत मानकर उसकी फाइल बन्द कर दी।(naksali arrested after 26 years in delhi)
गिरफ्तारी के बाद भी किशुन पंडित पुलिस को बरगलाता रहा।(Mokama Online)
डीसीपी रोहित मीणा ,डीएसपी ,क्राइम ब्रांच दिल्ली को 07 अप्रैल को अपने एक सूत्र से इस नक्सली किशुन पंडित के बारे में पता चला।पुलिस ने अपना जाल बिछाया ओर प्रह्लादपुर के नज़दीक एक सीएनजी पंप के पास से किशुन पंडित को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद भी किशुन पंडित पुलिस को बरगलाता रहा।(naksali arrested after 26 years in delhi)
उसकी पत्नी के पास से उसका एक आधार कार्ड भी बरामद किया जिसपर उसका नाम किशुन पंडित दर्ज है।(Mokama Online)
उसने अपना नाम सुरेंद्र पंडित बताया।पुलिस ने उसके एक जमीन के कागज पर उसका नाम देखा तो उसकी पोल खुल गई।पुलिस को उसने सब सच सच बता दिया।उसकी पत्नी के पास से उसका एक आधार कार्ड भी बरामद किया जिसपर उसका नाम किशुन पंडित दर्ज है।अपने जमाने में किशुन नक्सलियों की कमांड में नम्बर दो पर था।(naksali arrested after 26 years in delhi)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।