भगवती स्थान में लगेगा नागपंचमी मेला।(Nagpanchami fair will be held in Bhagwati place)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के प्राचीन भगवती स्थान में कल नागपंचमी का मेला लगेगा।मोकामा में सावन माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है नागपंचमी।नागपंचमी मेले को लेकर भगवती स्थान को दुल्हन की तरह सजाया गया है।मन्दिर समिति के द्वारा मेला परिसर भी तैयार करवाया गया है।(Nagpanchami fair will be held in Bhagwati place)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नागपंचमी मेले में लोग दूर दूर से माँ भगवती का आशीर्वाद लेने आते हैं।(Mokama Online)
मोकामा के भगवती स्थान की महिमा बड़ी दूर दूर तक फैली है।नागपंचमी मेले में लोग दूर दूर से माँ भगवती का आशीर्वाद लेने आते हैं। भगवती स्थान के नीर और प्रसाद से कई लोग सर्पदंश से स्वस्थ हुए हैं।(Nagpanchami fair will be held in Bhagwati place)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नागपंचमी का त्योहार मुख्यतः सर्प की पूजा उपासना का पर्व है। (Mokama Online)
नागपंचमी का त्योहार मुख्यतः सर्प की पूजा उपासना का पर्व है।ऐसी मान्यता है कि नागपंचमी के दिन नाग की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।माँ भगवती के उपासक चंदन कुमार ने बताया कि पिछले दो सालों से महामारी के वजह से नागपंचमी का मेला महज सांकेतिक था इसबार यह मेला भव्य रूप से मनाया जा रहा है।(Nagpanchami fair will be held in Bhagwati place)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।