मोकामा में धूमधाम से मनाई गई नागपंचमी।(Nagpanchami celebrated with pomp in Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के प्राचीन भगवती स्थान में धूम धाम से मनाया गया नागपंचमी ।मोकामा में सावन माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है नागपंचमी।नागपंचमी मेले को लेकर भगवती स्थान को दुल्हन की तरह सजाया गया था।मन्दिर समिति के द्वारा बड़े ही बेहतरीन तरीके से मेला परिसर भी तैयार करवाया गया था।(Nagpanchami celebrated with pomp in Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सुबह लोगों ने भगवती स्थान में जाकर पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी।(Mokama Online)
सुबह लोगों ने भगवती स्थान में जाकर पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी।इसके बाद लोगों ने अपने अपने घरों में पूजा कर दूध लाबा छिड़का।दिन भर श्रद्धालुओं का भगवती स्थान आना जाना लगा रहा। दोपहर बाद ही मेले देखने वालों की भीड़ उमड़ने लगी थी।मोकामा और आसपास से हजारों श्रद्धालु मेले में पहुँचे। किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए प्रसाशन मुस्तेद था।(Nagpanchami celebrated with pomp in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने मन्दिर परिसर की पूरी साफ सफाई की थी। (Mokama Online)
नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने मन्दिर परिसर की पूरी साफ सफाई की थी। मोकामा थाना की एक टुकड़ी भी लगातार मेले परिसर की निगरानी कर रही थी।मेले में लगी दुकानों पर लोगों ने खूब खरीदारी की। देर शाम तक मेले का दौर जारी रहा। मेले में लगे झूले का भी लोगों ने लुत्फ उठाया। महिलाओं और बच्चों की भीड़ देखी जा रही थी।(Nagpanchami celebrated with pomp in Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।