भीषण गर्मी को देख नगर परिषद ने लगाई प्याउ।(Nagarparishad put a drink To fight heat wave)
बिहार।पटना।मोकामा।मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक संजय कुमार ने बताया कि राजधानी पटना सहित कई जिलों में तापमान बढ़ने के कारण भीषण गर्मी बढ़ने वाली है।मोकामा और आसपास के क्षेत्रों में आज रविवार को लू चलने की सम्भावना व्यक्त की गई है।पश्चिमी हवा के कारण बिहार का वातावरण काफी गर्म हो रहा है।लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।लोगों को खूब पानी पीने की सलाह दी गई है ।(Nagarparishad put a drink To fight heat wave)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नगर परिषद मोकामा ने भी भीषण गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर प्याउ का इंतजाम किया है।(Mokama Online)
नगर परिषद मोकामा ने भी भीषण गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर प्याउ का इंतजाम किया है।कल प्याउ का विधिवत शुभारंभ किया गया जबकि यह प्याउ शुक्रवार से ही लोगों की सेवा में कार्यरत था।ज्ञात हो की 15 अप्रैल से ही मोकामा टाल में लगने वाले चौहरमल मेला का शुभारंभ हो गया था। दूर दूर से लोग इस मेला में हिस्सा लेने पहुच रहे थे।शहीद गेट पर लगे इस प्याउ से मेला देखने जाने वालों राहगीरों को बहुत राहत मिलती देखी गई थी।(Nagarparishad put a drink To fight heat wave)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
भीषण गर्मी को देखते हुए नगर परिषद मोकामा द्वारा शहीद गेट के पास आमजनों के लिए प्याऊ (शुद्ध ठंडा पेयजल) की व्यवस्था की गयी है।(Mokama Online)
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि ” भीषण गर्मी को देखते हुए नगर परिषद मोकामा द्वारा शहीद गेट के पास आमजनों के लिए प्याऊ (शुद्ध ठंडा पेयजल) की व्यवस्था की गयी है। अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आवश्यकता अनुसार जल्द ही व्यवस्था की जाएगी।”

शहीद गेट के लगे इस प्याऊ के शुभारम्भ के मौके पर मोकामा के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए।(Mokama Online)
शहीद गेट के लगे इस प्याऊ के शुभारम्भ के मौके पर मोकामा के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए।पिछले कई दिनों से गर्मी काफ़ी बढ़ गयी है, गर्मी से निजात हेतु नगर परिषद की ओर से प्याऊ की व्यवस्था की गयी है जिससे राहगीरों को काफ़ी राहत मिलेगी। नगर परिषद के इस पहल पर स्थानीय लोग भी खुश दिखे ।नगर परिषद सभापति कृष्णबल्लभ सिंह, रौशन कुमार, गिरधारी सिंह,छितेन्द्र सिंह, उदय कुमार, चन्दन कुमार, नप के बड़ा बाबू संजीव कुमार, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।