नगर परिषद में चैती छठ पूजा को लेकर हुआ विचार विमर्श।
नगर परिषद में चैती छठ पूजा को लेकर हुआ विचार विमर्श।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा नगर परिषद कार्यालय में चैती छठ पूजा को लेकर प्रबुद्ध जनों की एक बैठक रखी गई थी।इस बैठक का नेतृत्व मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने किया जबकि संचालन छितेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।(Nagar Parishad Meeting Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

घाट खतरनाक हो रहें हैं इसपर विशेष ध्यान रखना जरुरी हैं।(Mokama Online)
सामाजिक कार्यकर्ता उदय कुमार सिंह ने कहा कि चैती छठ के अवसर पर शहर की साफ – सफाई पर अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता हैं । सामजिक कार्यकर्ता चन्दन कुमार ने बताया कि एनटीपीसी के कार्यो से घाट की कटाई हो रहीं और जिससे घाट खतरनाक हो रहें हैं इसपर विशेष ध्यान रखना जरुरी हैं, साथ ही उन्होंने कहा चैती छठ को लेकर एक कमिटी के गठित होना चाहिए जो शहर के सभी घाटो का निरीक्षण कर तुंरत सुधार किया जाये । सभा में चैती छठ पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखने की भी बात उठी।(Nagar Parishad Meeting Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मुकेश कुमार ने बताया कि महत्वपूर्ण एवं खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग किया जाएगा एवं सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाएगा ।(Mokama Online)
अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी- अपनी बातें रखी सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि महत्वपूर्ण एवं खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग किया जाएगा एवं सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाएगा । साथ ही छठ पर्व को लेकर एक कमिटी की गठन की जा रहीं जो सभी घाटों पर विशेष नजर रखेगी और होने वाली समस्याओं का निवारण करेगी एवं सभी गणमान्य लोगों से यह भी अनुरोध किया कि सभी लोग चैती छठ के अवसर पर पूर्ण रुप से सहयोग करेंगे ताकि सफल पूर्वक चैती छठ पर्व का आयोजन हो सकें ।(Nagar Parishad Meeting Mokama)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।