पटना सिटी के आलमगंज में अपराधियों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है।
बिहार। पटना। (Murder in Patna)पटना सिटी के आलमगंज में अपराधियों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद पुलिस हत्यारों को खोजने में जुट गई है।
आलमगंज थाना के महावीर घाट चौराहे के पास दीपक उर्फ पगलवा की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह एक चायवाले के पास चाय पी रहा था। उसके पर अंधाधुंध गोली चलाई गई।पूरा मोहल्ला गोलियों की गूंज से थर्रा उठा। दीपक के शरीर में कितनी गोलियां लगी ये तो पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा,परंतु दीपक की वंही स्पॉट डेथ हो गई।अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
दीपक उर्फ पगलवा की गोली मारकर हत्या।
दीपक के बारे में बताया जा रहा है कि उसका भी चरित्र संदिग्ध था उसका भी अपराधिक इतिहास है और कई बार वह जेल की यात्रा कर चुका था। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को जप्त कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही हो और अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है।(Murder in Patna)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।