महज 2000 के लिए शराबी पति ने पत्नी को मार डाला।

महज 2000 के लिए शराबी पति ने पत्नी को मार डाला।

बिहार ।पटना ।मोकामा।(Murder in Panchmahala Mokama) मोकामा के बाहापर पचमहला गांव के देवा पासवान ने अपनी पत्नी आशा को महज दो हजार रुपए के लिए मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला का नाम आशा देवी था। महिला की पहले जीभ काट दी गई ताकि वह चिल्ला न सके। उसके बाद उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया। अंत में गमछी से फंदा लगाकर महिला को फांसी लगा दिया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

ग्रामीणों ने बताया देवा शराब पीता है और जुआ खेलता था जिसके वजह से अक्सर उसकी पत्नी परेशान रहती थी।

ग्रामीणों ने बताया देवा शराब पीता है और जुआ खेलता था जिसके वजह से अक्सर उसकी पत्नी परेशान रहती थी। बुधवार को उसने घर में रखे हुए पैसे चोरी कर खर्च कर दिए। पैसे गायब होने पर जब पत्नी ने इसके बारे में देवा से पूछताछ की तो देवा गुस्सा हो गया और अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा। मारपीट के क्रम में महिला के शोर मचाने पर उसने उसकी जीभ काट दी फिर मुंह में कपड़ा लपेटकर गमछे से फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी।(Murder in Panchmahala Mokama)

आरोपी देवा ने फांसी लगाकर आशा देवी की हत्या कर दी।

महिला की मृत्यु के बाद देवा ने बुधवार की देर रात अपने कुछ साथियों के साथ महिला के शव का दाह संस्कार कर दिया। दाह संस्कार के बाद देवा ने अपने पत्नी के घरवालों को फोन कर कहा की आशा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। आशा के परिजन जब वहा पहुंचे तब बच्चों ने उन्हें सारी हकीकत बता दी कि देवा ने फांसी लगाकर आशा देवी की हत्या कर दी।(Murder in Panchmahala Mokama)

महिला के मंगलसूत्र ,लॉकेट और कपड़े की बरामदगी हुई है।

इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस सहित बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह मामले की छानबीन करने के लिए खुद ही घटनास्थल पर पहुंचे। गंगा किनारे मृत महिला के मंगलसूत्र ,लॉकेट और कपड़े की बरामदगी हुई है।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

देवा फरार हो गया है पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

मृतक आशा देवी की मां गीता देवी ने अपने दामाद देवा के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही देवा फरार हो गया है पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा
Mokama ,मोकामा
Murder in Panchmahala Mokama

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!