मराँची में मर्डर, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं (Murder in maranchi mokama cause not clear)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के मराँची थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।चार युवकों ने मिलकर एक युवक को चाकू से इतना मारा की वह खून से लथपथ हो गया।खून से लथपथ युवक को मरा हुआ समझ सभी बदमाश भाग खड़े हुए। घायल युवक को जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने घायल युवक को मराँची पीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया जँहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।(Murder in maranchi mokama cause not clear)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मृतक की पहचान मराँची के चरभैया टोला निवासी रामविलास सिंह के पुत्र मोनू के रूप में की गई है।(Mokama Online)
मृतक की पहचान मराँची के चरभैया टोला निवासी रामविलास सिंह के पुत्र मोनू के रूप में की गई है।पूरा मामला शनिवार की देर रात का है। लगभग 11 बजे रात को मराँची रेलवे फाटक के नज़दीक एक सरकारी विद्यालय में इस घटना को अंजाम दिया गया है।(Murder in maranchi mokama cause not clear)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
घटना के बाद सभी बदमाश मोनू को मरा समझ कर भाग खड़े हुए। (Mokama Online)
घटना के समय कुल पांच युवक शराब पी रहे थे। शराब पीने में मोनू भी शामिल था।शराब पीने के बाद अन्य चार युवकों ने चाकू से मोनू पर हमला कर दिया।मोनू के सिर,गला,पेट पर कई जगह वार किया गया था।उसके ऊपर 50 से ज्यादा जगह चाकू से कटे का निशान था।घटना के बाद सभी बदमाश मोनू को मरा समझ कर भाग खड़े हुए। घायल मोनू घटनास्थल से कुछ दूर तक एक घर के पास आकर गिर गया।(Murder in maranchi mokama cause not clear)
शनिवार को हुई हत्या की इस वारदात के बाद ग्रामीण और पुलिस भी उसकी पहचान नहीं कर पाए।(Mokama Online)
शनिवार को हुई हत्या की इस वारदात के बाद ग्रामीण और पुलिस भी उसकी पहचान नहीं कर पाए।राविवार सुबह जब मोनू के घरवाले ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी तब जाकर उसकी शिनाख्त हो पाई।मृतक के भाई हीरा कुमार ने चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।उन चारों के खिलाफ मराँची थाना में लिखित शिकायत की गई है।(Murder in maranchi mokama cause not clear)

पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया।(Mokama Online)
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया।अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है।पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर कर रही है।(Murder in maranchi mokama cause not clear)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।