कटिहार में क्यों भाई ने की बहन की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या

कटिहार में क्यों भाई ने की बहन की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या

कटिहार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है भाई ने अपनी सगी बहन की चाकू से गोदकर हत्या कारणों का पता लगाने पुलिस का कहना है बहन के चरित्र पर संदेह कर कारण भाई ने उसकी हत्या की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858

यह मामला कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के फुदकी गांव का है। आरोपी समसुल को अपनी विवाहित बहन मजहबी खातून के चरित्र पर संदेह था। मजहबी का निकाह कुछ साल पहले हुआ था। लेकिन पति से अच्छा रिश्ता नहीं रहने के कारण वह उससे अलग रहने लगी।

इसी बीच उसके विवाहोत्तर सम्बन्धों को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा होने लगी। इससे परिवार वाले काफी परेशान रहने लगे। पुलिस की गिरफ्त में आए समसुल का कहना उसने कई बार अपनी बहन को समझाया था कि वह अपने पति के साथ रहे। बावजूद इसके उसका आचरण नहीं बदला।

यही कारण रहा कि गुस्से में समसूल ने चाकू से गोद कर बहन की हत्या कर डिम पुलिस को आरोपी के पास से हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी मिला है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!