हाथीदह में एक के बाद एक शव मिलने से लोगों में भय का माहौल, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
हाथीदह में एक के बाद एक शव मिलने से लोगों में भय का माहौल।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।हाथीदह में रेलवे जंक्शन के पास मिले शव का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि हाथीदह थाना क्षेत्र में एक और शव मिलने से लोगों में भय उत्पन्न होने लगा है।हालांकि पहली नजर में दोनों ही शव को देखने से मृत्यु का कारण दुर्घटना ही लग रहा है।रेलवे जंक्शन के पास मिला शव किसी ट्रेन से गिरकर हुई मौत का मामला हो सकता है।(Murder in Hathidah)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। (Mokama Online)
आज शाम लगभग 6 बजे हाथीदह थाना अंतर्गत टाल क्षेत्र में एक युवक का शव पानी में उपलता हुआ मिला।सूचना मिलते ही हाथीदह थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।मृतक की पहचान उसके पास रखे दस्तावेज से की गई।मृतक की पहचान हाथीदह थाना क्षेत्र के बाल्मिकी महतो के 25 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ महतो के रूप में की गई।(Murder in Hathidah)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
परिजनों ने कहा कि विश्वनाथ बुधवार से लापता था।(Mokama Online)
मृतक विश्वनाथ महतो पेशे से वहां चालक था।परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।परिजनों ने कहा कि विश्वनाथ बुधवार से लापता था।आज उसकी लाश टाल इलाके से मिली है।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात कर रही है।हाथीदह थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के अनुसार मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।परिजनों के आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।(Murder in Hathidah)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।