मछली मारने को लेकर गोली मारकर हत्या , आखिर सच क्या?
मछली मारने को लेकर गोली मारकर हत्या , आखिर सच क्या?(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के टाल में अवस्थित तारतर गांव के तीस वर्षीय सन्नी सहनी पिता जगदीश सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।घटना के समय सन्नी सहनी अपने किराने की दुकान में बैठे थे।दुकान में घुसकर गोली मार कर हत्या के बाद दोनों अपराधी पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले।सन्नी सहनी के पेट और साइन में तीन गोली लगी जबतक लोग उसे अस्पताल लेकर गए उसकी मौत हो चुकी थी।(Murder In Ghoswari )
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सन्नी सहनी की हत्या के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया।(Mokama Online)
सन्नी सहनी की हत्या के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया।घोसवरी थाना की पुल्स द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।हत्या की उस घटना के बाद घोसवरी के लोगों में भय व्याप्त है।(Murder In Ghoswari)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धड़ पकड़ जारी है।(Mokama Online)
घोसवरी के थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धड़ पकड़ जारी है।जगह जगह छापामारी की जा रही है।
हत्या का आरोप रुदल साहनी और उसके परिजनों पर लगाया गया है।(Mokama Online)
ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि मछली मारने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद इस जघन्य हत्या कांड को अंजाम दिया गया है।हत्या का आरोप रुदल साहनी और उसके परिजनों पर लगाया गया है।सन्नी सहनी के परिजनों ने बताया कि टाल की एक नदी में जहर देकर मछलियों को मार दिया गया था जिसके बाद रुदल साहनी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।इसी घटना से बौखलाए रुदल साहनी ने सन्नी साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी।(Murder In Ghoswari)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।



टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।