मानसून से होने वाले जल जमाव से बचने के लिए ह्युम पाइप लगा रहा नगर परिषद।
मानसून से होने वाले जल जमाव से बचने के लिए ह्युम पाइप लगा रहा नगर परिषद।(Municipal council installed hum pipe in mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।पिछले 3 सालों से मोकामा मानसून में सड़े हुए पानी से बजबजाता रहा था। इस बार मोकामा के कार्यपालक पदाधिकारी मानसून से होने वाले जमाव से शहर को बचाने के लिए प्रयासरत है। जगह जगह ह्युम पाइप लगाया जा रहा है ताकि जल जमाव के समय पानी की निकासी हो सके।(Municipal council installed hum pipe in mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आज इंदिरा नगर स्थित वार्ड नं 04 मे नगर परिषद टीम द्वारा ह्युम पाइप लगाया गया है।(Mokama Online)
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व मे नगर परिषद मोकामा क्षेत्रान्तर्गत मानसून को देखते हुए जल जमाव वाली जगहों पर ह्युम पाइप लगवाकर जल निकासी को सुगम बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम मे आज इंदिरा नगर स्थित वार्ड नं 04 मे नगर परिषद टीम द्वारा ह्युम पाइप लगाया जा रहा है।(Municipal council installed hum pipe in mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अन्यात्र वार्ड मे भी सर्वे किया जा रहा है, उसको चिन्हित कर सभी स्थलों पर जहाँ ह्युम पाइप की आवश्यकता है वहां लगवाया जायेगा। (Mokama Online)
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया गया कि मानसून को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो इस हेतु जगह जगह ह्युम पाइप का उपयोग कर जल निकासी का रास्ता बनाया जा रहा है।आज इंदिरा नगर वार्ड नं 04 से इसकी शुरुआत की गयी है, इसके साथ साथ अन्यात्र वार्ड मे भी सर्वे किया जा रहा है, उसको चिन्हित कर सभी स्थलों पर जहाँ ह्युम पाइप की आवश्यकता है वहां लगवाया जायेगा।(Municipal council installed hum pipe in mokama)

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है।(Mokama Online)
यह कार्य मोकामा के गणमान्य तथा प्रबुद्ध नागरिको के सुझाव द्वारा किया जा रहा है।मोकामा के आम जनों का भी पूरा सहयोग नगर परिषद टीम को मिल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है।नगर परिषद की टीम के साथ साथ मुन्ना सिंह जी, चन्दन जी, मनोज जी भी उपस्थित थे।(Municipal council installed hum pipe in mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।