बिहार दिवस के अवसर पर एंटी लार्वा स्प्रे तथा फॉगिंग शुरू।
बिहार दिवस के अवसर पर एंटी लार्वा स्प्रे तथा फॉगिंग शुरू।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार दिवस के अवसर पर नगरपरिषद् कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगरपरिषद् क्षेत्र अन्तर्गत सभी वार्डों में एंटी लार्वा स्प्रे तथा फॉगिंग शुरू किया गया।कोरोना की तीसरी लहर कमजोर होने पर नगर परिषद द्वारा फॉगिंग बंद कर दिया था।(Municipal Corporation Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इसलिए जरूरी हैं क्योंकि बारिश की वजह से मच्छर पैदा होते हैं। (Mokama Online)
ज्ञात हो कि मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, और गैस्ट्रोएन्टराइटिस जैसी घातक बीमारियाॅ॑ होती हैं। यह बातें जान लेना इसलिए जरूरी हैं क्योंकि बारिश की वजह से मच्छर पैदा होते हैं।(Municipal Corporation Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर के साथ कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा।(Mokama Online)
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बरसात से पहले मुख्य मार्ग के साथ साथ सभी गली-मोहल्लों के नाली एवं नाला सफाई करवाई जाएगी। मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर के साथ कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा।उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के नागरिकों से अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने देने की अपील की। (Municipal Corporation Mokama)
कार्यपालक पदाधिकारी नगरपरिषद् मोकामा को सभी नगरवासियों की ओर से धन्यवाद्।(Mokama Online)
सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार मोकामा में निरंतर सकारात्मक कार्यों में जुटे हुए हैं। कार्यपालक पदाधिकारी नगरपरिषद् मोकामा को सभी नगरवासियों की ओर से धन्यवाद्।(Municipal Corporation Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।



टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।