जिउतिया के दिन पटना में माँ रोई तो बेटे का ‘शव’ हो गया जिंदा
पटना। दैवीय चमत्कार या चिकित्सकीय लापरवाही जो भी कह लीजिए लेकिन जिउतिया के दिन रोती बिलखती माँ के सामने जब अर्थी पर पड़ा बेटा फिर से सांस लेने लगा तो लोग इसे जिउतिया का चमत्कार मान बैठे।
पटना के कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल ने 17 वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजनों का कहना है कि उन्हें डेथ सर्टिफिकेट के बदले बिना बताए धोखे से रेफर पेपर सौंप दिया गया। मृतक के परिजन युवक को मरा हुआ समझकर हरदास बिगहा के कटौना स्थित गांव ले आये ।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
इसी बीच जब दाह संस्कार की तैयारी चल रही थी अचानक युवक की सांस चलने का आभास हुआ। उसके हाथ भी हिल रहे थे। इधर माँ रोये जा रही थी लेकिन बेटे के शव में आई जान से सब हैरत में पड़ गए। तुरत फुरत उसे पटना ले जाया गया और पीएमसीएच में दाखिल किया गया। युवक को डॉक्टरों ने जीवित बताया है लेकिन स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
परिजनों का कहना है कि निजी अस्पताल में दो दिन युवक को भर्ती रखा गया था। इस दौरान वेंटिलेटर और अन्य मद में दो लाख का भुगतान लिया गया। लेकिन अचानक उसे मृत बता दिया गया। परिजनों को कुछ भी समझ नहीं आया । यहां तक कि डेथ सर्टिफिकेट के बदले धोखे से रेफर पेपर सौंप दिया जिसका खुलासा ‘शव’ में हलचल पैदा होने के बाद चला।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।