प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मोकामा सेवा केन्द्र में मनाया गया मातृ दिवस ।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मोकामा सेवा केन्द्र में मनाया गया मातृ दिवस। (Mother day Celebarted in Mokama By Brahma Kumaris)
बिहार।पटना।मोकामा।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मोकामा सेवा केन्द्र की ओर से आज 8 मई को मातृ दिवस मनाया गया।इस अवसर पर मूल्यनिष्ठ परिवार के लिए माताओं का योगदान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।(Mother day Celebarted in Mokama By Brahma Kumaris)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

विद्यायलय में नियमित रुप से ईश्वरीय ज्ञान-योग में शामिल होने वाले माताओं को आज विशेष सम्मान किया गया।(Mokama Online)
आज के इस कार्यक्रम में जदयू नेता राजीव लोचन सिंह उर्फ अशोक नारायण सिंह,भारद्वाज सेंट्रल स्कूल के निर्देशक सह मोकामा भाजपा नगर अध्यक्ष रौशन भारद्वाज शामिल हुए।उन्होंने अपने-अपने शब्दों में मातृ शक्ति का गुणगान किया।विद्यायलय में नियमित रुप से ईश्वरीय ज्ञान-योग में शामिल होने वाले माताओं को आज विशेष सम्मान किया गया।(Mother day Celebarted in Mokama By Brahma Kumaris)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मातृ दिवस मनाने का मकसद दुनियाभर की माताओं द्वारा बिना शर्त प्यार और उनके द्वारा अपने बच्चों के लिए किए गए प्रत्येक बलिदान को याद करना है।(Mokama Online)
जदयू नेता राजीव लोचन ने कहा कि आज हम सभी लोग अपनी जिन्दगी में माँ या माँ का किरदार अदा करने वाली महिलाओं को उनके त्याग और समर्पण के लिए आभार व्यक्त करते हैं।भाजपा नेता रौशन भारद्वाज ने कहा कि मातृ दिवस मनाने का मकसद दुनियाभर की माताओं द्वारा बिना शर्त प्यार और उनके द्वारा अपने बच्चों के लिए किए गए प्रत्येक बलिदान को याद करना है।बच्चों द्वारा अपने माँ के प्रति कृतज्ञ होना है।(Mother day Celebarted in Mokama By Brahma Kumaris)

1908 में ग्रेफट्न के एंड्रयूज मेथॉडिस्ट चर्च में पहली बार मातृ दिवस का आयोजन किया गया था।(Mokama Online)
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के अनेक भाई-बहन भी शामिल हुए।ब्रह्माकुमारीज मोकामा सेवा केन्द्र की ओर से बीके निशा,बीके रोशनी,बीके गुड़िया शामिल थीं।आज देश और दुनिया में मनाया गया मातृ दिवस।सोशल मीडिया पर लोग दिन भर मातृ दिवस पर पोस्ट करते दिखे।(Mother day Celebarted in Mokama By Brahma Kumaris)

मातृ दिवस की शुरुआत सबसे पहले साल 1908 में अमेरिका से हुई थी।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि मातृ दिवस की शुरुआत सबसे पहले साल 1908 में अमेरिका से हुई थी। 1908 में ग्रेफट्न के एंड्रयूज मेथॉडिस्ट चर्च में पहली बार मातृ दिवस का आयोजन किया गया था।इसके बाद लगातार मातृ दिवस मनाया जाता है।(Mother day Celebarted in Mokama By Brahma Kumaris)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।