दुनिया भर में कोनोना से मरने वालो की संख्या 1 लाख से पार कर गई है.अब तक 1 लाख ,2 हजार,753 लोग इस महामारी में अपनी जान गवां चुके हैं.भारत में भी 239 लोग अपनी जान गवां चुके हैं .देश में 21 दिन का लॉक डाउन लगा हुआ है जिसकी अवधि 14 अप्रैल को पूरी होने वाली है .ओडिशा,पंजाब सरकार ने इसे 01 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.जिस तरह से भारत में ये बीमारी बढती जा रही है लगता नहीं की लॉक डाउन हटाया जायेगा.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
इस महामारी से बचने का मात्र एक उपाय यह है की सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन किया जा जाय,बार बार हाथ धोते रहना चाहिए.मास्क लगा कर ही रहें.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।