प्राइवेट पार्ट पर हमला, बिहार पहुँचा मंकी पॉक्स।(Monkey Pox In Bihar Health Insurance Policy)
बिहार।पटना।देश दुनिया में 2 साल से चल रहे महामारी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ कि एक और महामारी ने दस्तक दे दिया है। मंकी पॉक्स नामक इस महामारी के दुनिया भर में करीब 16 हजार से ज्यादा मरीज हैं।मंकी पॉक्स संक्रमण दुनिया भर में फैल चुका है। भारत में भी यह धीरे धीरे पैर पसार रहा है।बिहार में भी यह बीमारी पहुँच चुकी है।(Monkey Pox In Bihar Health Insurance Policy)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गरनाइजेशन ने दुनिया भर में फैले इस मंकी पॉक्स संक्रमण को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया किया है।(Mokama Online)
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गरनाइजेशन ने दुनिया भर में फैले इस मंकी पॉक्स संक्रमण को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया किआ है।मंकी पॉक्स एक वायरल संक्रमण है, जिसमें चेचक के संक्रमण के समान लक्षण होते है। मंकी पॉक्स संक्रमण के बाद बुखार और त्वचा पर दाने निकलना इसका आम लक्षण है।दुनिया भर के चिकित्सकों ने मंकी पॉक्स के तीन नए लक्षणों की पहचान की है।(Monkey Pox In Bihar Health Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
त्वचा की समस्या, चकते के साथ साथ शोधकर्ताओं ने पाया कि जननांग में घाव, मुंह में घाव और गुदा में घाव इस संक्रमण का हिस्सा है।(Mokama Online)
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन मंकी पॉक्स द्वारा 27 अप्रैल से 24 जून 2022 के बीच किये गए अध्यन में 528 मामले शामिल किए गए थे।त्वचा की समस्या, चकते के साथ साथ शोधकर्ताओं ने पाया कि जननांग में घाव, मुंह में घाव और गुदा में घाव इस संक्रमण का हिस्सा है।यह निकट शारीरिक संपर्क में आने से फैल सकता है।लोगों को सलाह दी जाती है कि असुरक्षित यौन संबंध से बचें।(Monkey Pox In Bihar Health Insurance Policy)
डिस्क्लेमर :- यह आलेख सामान्य जानकारी भर है।यह किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं है।ज्यादा जानकारी के लिए अपने निकटतम सरकारी स्वास्थ्य सेंटर पर जाएं और डॉक्टर से उचित सलाह लें।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।