गौशाला रोड़ के राजेन्द्र गोस्वमी का शव बरामद, मृतक की बहन ने किया केस।(Mokamas Rajendra Goswamis dead body recovered)
बिहार।पटना।मोकामा।नवगछिया में 38 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में रेल ट्रैक से हुआ बरामद।मोकामा गौशाला रोड़ वार्ड नं 8 के निवासी राजेन्द्र गोस्वामी का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया है।(Mokamas Rajendra Goswamis dead body recovered)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

राजेन्द्र गोस्वामी अपने घर मोकामा से अपने ससुराल नवगछिया आए थे। (Mokama Online)
राजेन्द्र गोस्वामी अपने घर मोकामा से अपने ससुराल नवगछिया आए थे।नवगछिया थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात बाबा विशुराउत पुल से पूरब डाउन रेल ट्रैक पर संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।शव पूरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था मे पड़ा हुआ था। सिर पूरी तरह कुचला हुआ और पूरा शव क्षत विक्षत था। प्रथम दृष्टया शव देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शव की पहचान की गई।(Mokamas Rajendra Goswamis dead body recovered)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बताया जाता है कि मृतक तीन अप्रैल को मोकामा से नवगछिया के मकनपुर अपने ससुराल आया था। (Mokama Online)
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची नवगछिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक तीन अप्रैल को मोकामा से नवगछिया के मकनपुर अपने ससुराल आया था। मृतक की पत्नी जीतू देवी ने रोते हुए बताया कि हमको कुछ भी पता नही है की उसके पति कैसे मरे और कैसे उनका शव रेलवे ट्रैक पर पहुँच गया।(Mokamas Rajendra Goswamis dead body recovered)
राजेन्द्र की पत्नी जीतू देवी ने सोचा वो मोकामा लौट गए या भागलपुर में बहन से मिलने चले गए हैं। (Mokama Online)
ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि रविवार की शाम किसी से बिना कुछ कहे ही राजेंद्र अपने ससुराल से बाहर निकल गया था। राजेन्द्र की पत्नी जीतू देवी ने सोचा वो मोकामा लौट गए या भागलपुर में बहन से मिलने चले गए हैं। जब जीतू देवी को पति की मृत्यु की खबर मिली तो वह अपने पिता औऱ बच्चियो के साथ रोते चिल्लाते नवगछिया थाना पहुंची और अपने पति के शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगी।
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे मारते पीटते थे।(Mokama Online)
राजेन्द्र की पत्नी जीतू देवी तीन वर्ष से अपने मायके में ही अपने वृद्ध पिता जयप्रकाश गोस्वामी के साथ रह रही है।वह आस पड़ोस में घर का कामकाज करके अपनी और तीन मासूम बेटी का पेट भरती है। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे मारते पीटते थे। खाने पीने व बच्चे की परवरिश के लिए पैसे या अनाज कपड़े कुछ नही देते थे जिस कारण से वह तीन साल से ससुराल नही गई है।
जीतू देवी ने बताया कि घटना के दिन भी मृतक ने मेरे साथ मारपीट किया था। (Mokama Online)
जीतू देवी ने बताया कि घटना के दिन भी मृतक ने मेरे साथ मारपीट किया था। नवगछिया थानाध्यक्ष भारतभूषण ने बताया कि मृतक की बहन के बयान के आधार पर नवगछिया थाने में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस गहराई से इस मामले की जांच कर रही है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया था।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।