जल्द शुरू होगा मोकामा का विद्युत शवदाहगृह।(Mokamas electric crematorium will start soon)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के चिंतामणि चक स्थित विद्युत शवदाह गृह का कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।नगर परिषद मोकामा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं 21 मे बने विद्युत शवदाह गृह का 25 मई को संयुक्त रूप से कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, नूतन राजधानी अंचल द्वारा निरीक्षण किया गया।(Mokamas electric crematorium will start soon)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

ज्ञात हो कि रख रखाव के अभाव में यह विद्युत शवदाहगृह कई वर्षो से बंद पड़ा था।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि रख रखाव और मामूली मरम्मत के अभाव में यह विद्युत शवदाहगृह कई वर्षो से बंद पड़ा था। विगत कुछ महीनों पूर्व विद्युत शवदाह गृह का जीर्णोद्धार कराया गया है। विद्युत शवदाह गृह हैंड ओवर लेने हेतु जाँच किया गया, जाँच मे कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कुछ आवश्यक निर्देश दिया गया।(Mokamas electric crematorium will start soon)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि यह विद्युत शवदाह गृह कई वर्षो से बंद था। (Mokama Online)
इस मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि यह विद्युत शवदाह गृह कई वर्षो से बंद था जिसका बुडको द्वारा निर्माण कराया गया है।इसे पुनः चालू करने की तैयारी की जा रही है। यह जल्द ही जनता की सेवा में उपलब्ध हो जाएगा।(Mokamas electric crematorium will start soon)

स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि कई वर्षो से यह बंद था इसे चालू होने कि कवायद जानकर प्रसन्नता जाहिर की गई ।(Mokama Online)
स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि कई वर्षो से यह बंद था इसे चालू होने कि कवायद जानकर प्रसन्नता जाहिर की गई । इस मौके पर नगर परिषद सभापति कृष्णल्लभ सिंह , सहायक अभियंता, प्रधान सहायक, महेश सिंह, नगर परिषद टीम उपस्तिथ थी।Mokamas electric crematorium will start soon)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।